माता सुंदरी खालसा गर्लज कालेज में संस्कृत विभाग की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर आनलाईन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। विभाग की प्रवक्ता किरणा रोहिल्ला संस्कृत संयोजिका रही। प्राचार्य डॉ सतवंत कौर मान ने कहा कि बंसत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी, संगीत की रानी माता सरस्वती का पूजन किया जाता है। बसंत पंचमी के दिन सरस्वती मां को पीले रंग के वस्त्र, पीले पुष्प, पीले रंग का भोग आदि चीजें अर्पित की जाती है।इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है। प्रतियोगिता में छात्रा मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बीए तृतीय वर्ष की ममतेश ने द्वितीय स्थान तथा स्वाति ने तृतीय स्थान पर रही।