आज माता सुंदरी खालसा गर्ल्स कॉलेज निर्सिंग में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो, माता गुजरी जी एवं सिखों की शहादत से संबंधित शहीदी सप्ताह (6 पौष से 13 पौष) को समर्पित धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन किया गयाI इस दौरान कॉलेज की गुरुद्वारा साहिब में शहीदों को याद करते हुए श्री जपुजी साहिब और श्री चौपई साहिब के पाठ किए गएI कॉलेज के धार्मिक शिक्षक डॉ. संदीप सिंह ने शहीदी सप्ताह के ऐतिहासिक पक्ष के बारे में बताते हुए सिख धर्म में इसके महत्व और स्थान के बारे में जानकारी दीI कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सतवंत कौर मान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से गुरु जी के साहिबजादो ने अपने धर्म में दृढ़ रहकर सहादत प्राप्त की है वह अपने आप में इतिहास की एक अनूठी घटना हैI गुरुद्वारा साहिब के प्रोग्राम के उपरांत कॉलेज के समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ नेशहीदों को समर्पित गुरमत चेतना मार्च निकाला । इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेI