प्रिंसिपल डॉ सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को कॉलेज प्रांगण में इको क्लब की ओर से पृथ्वी दिवस मनाया गया।। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रवक्ता अरुणा धीमान ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्ल्ड अर्थ डे’ यानी विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए.इस मौके पर इको क्लब के मेंबर्स मनदीप कौर , जसदीप कौर, ममता देवी, सुषमा और अमृतपल कौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सभी प्रवक्ताओं और विद्यार्थियों के मध्य इस विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। छात्रा आन्या और कवलजीत कौर ने अपने विचार सांझे किए। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि पृथ्वी सरंक्षण के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

