GOVT./K.U.K./OTHER SCHOLARSHIPS
1. Post Matric Scholarship to Merit Holder Students
इस स्कीम के अंतर्गत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के बारहवीं कक्षा के मैरिट परिणाम के आधर पर 3600/-रू. प्रतिवर्ष प्रति छात्रा छात्रावृत्ति प्रदान की जाती है।
2. Post Matric Scholarship to only for Scheduled Caste Students
अनुसूचित जातियों/जन जातियों के विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार की मैट्रिक परीक्षोपरांत छात्रावृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जातियों/जन जातियों के उन छात्राओं के लिए जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2,50,000/- तक है उन छात्राओं को छात्रावृत्ति प्रदान की जाती है।
Necessary Documents :- Lower Examination Passed Certificate, Income Certificate, Domicile of Haryana, Scheduled Caste Certificate of Haryana, Photocopy of Bank A/c, Photocopy of Aadhaar Card
3. Post Matric Scholarship to Minority Students
सिक्ख, ईसाई, मुस्लिम, पारसी ध्र्म से संबंध्ति छात्राओं को भारत सरकार की अल्पसंख्यक मैट्रिक परीक्षोंपरांत छात्रावृत्ति प्रदान की जाती है जिन अभिभावकों की वार्षिक आय 2,00,000/- रूपये से कम है।
Necessary Documents :- Lower Examination Passed Certificate, Income Certificate, Minority Caste Certificate, Photocopy of Bank A/c, Photocopy of Aadhaar Card
4. Backward Class Scholarship
हरिजन कल्याण योजना के अन्तर्गत पिछड़ी जातियों के विद्यार्थी जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1,00,000/- तक है, इस योजना के अन्तर्गत छात्रावृत्तियां प्राप्त करने के अध्किारी है।
Necessary Documents :- Lower Examination Passed Certificate, Income Certificate, Domicile of Haryana, Backward Caste Certificate of Haryana, Photocopy of Bank A/c.
Note :- The bank account of the students may also be opened in same bank in which the bank account of principal of concerned scheme is opened.
5. Bibi Gurbacharan Kaur Mann Scholarship
बीबी गुरबच्चन कौर मान ;थ्वनदकमत व िडंजं ळनरतप ैबीववस ंदक डंजं ळनरतप ब्वससमहमए थ्ंजमीहंती ैंीपइए च्नदरंइद्ध के नाम पर बीबी गुरदर्शन कौर राजकोटिया की तरफ से 10,000 रू. की छात्रावृत्ति गरीब छात्राओं को हर वर्ष प्रदान की जाती है।
6. Scholarship to Class Topper
महाविद्यालय के द्वारा कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को 1,500/- रू. की छात्रावृत्ति प्रदान की जाती है तथा काॅलेज पुस्तकालय से पूरे सत्रा के लिए फ्री में किताबें प्रदान की जाती है।
7. Guru Harkishan Education Society, Chandigarh Scholarship
गुरु हरकिशन ट्रस्ट के द्वारा प्रतिवर्ष 2400/- प्रतिवर्ष प्रति छात्रा च्तवमिेेपवदंस ब्वनतेमे के लिए छात्राओं को छात्रावृत्ति दी जाती है।
8. Dr. Radha Krishnan Scholarship
Kurukshetra University, Kurukshetra द्वारा 2400/- प्रतिवर्ष मैरिट में आने वाले छात्राओं को छात्रावृत्ति दी जाती है।